गिक्की हत्याकांड: हाइकोर्ट में आज नहीं हो पाई बहस, सुनवाई टली
जालंधर। जालंधर कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अकाली प्रत्याशी सरबजीत सिंह मक्कड़ के भतीजे राम सिमरन सिंह उर्फ प्रिंस मक्कड़ तथा उनके 3 अन्य साथियों के भाग्य का फैंसला अब मार्च महीने में होगा।
यहाँ के होटल शेखों ग्रैंड के मालिक गिक्की शेखों की हत्या मामले में गुरदासपुर की सेशन कोर्ट की और से दोषी करार प्रिंस मक्कड़, जसदीप जस्सू, सनी सचदेवा तथा अमर प्रीत नरूला सजा के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में अपील दायर की है जो कुछ माह पूर्व ही सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर बहस के लिए टेकअप हो पाई है। हत्याकांड के शिकार गिक्की के पिता राजबीर शेखों की याचिका पर मामला 20 मई तक निपटाने का आदेश है। बहरहाल मामले पर अब फाइनल बहस 30 मार्च को होगी।